गांधी व शास्त्री जयंती पर 150 लोगों के आंखों की निःशुल्क जांच एवं किया गया दवा वितरण, 12 लोगों के आंखों का निःशुल्क आपरेशन 

45

 

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड

मो- 9719814348

खटीमा तहसील क्षेत्र के श्रीपुर बिचवा में भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रभु नेत्रालय के सहयोग से आंखों की निःशुल्क जांच की गई तथा दवा वितरण किया गया। आयोजित शिविर में 150 लोगों ने अपनी आंखों का निःशुल्क जांच कराया तथा दवा प्राप्त किया। वही 12 लोगों की आंखों का निःशुल्क का ऑपरेशन भी किया गया। वहीं भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक संतोष चंद ने बताया कि गरीबों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आगे भी गरीब बस्तियों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक संतोष चंद, भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी जानकी गोस्वामी, योगेश पांडे, तुलसी बाबा, दिलीप चंद, हीरा रजवार, कमल सिंह, सागर शुक्ला, पवन गिरी, अमीषा राणा तथा प्रिया ठाकुर आदि मौजूद रहे।