आज 6 जून से 25 जून तक बांटा जाएगा फ्री राशन 18 रुपए किलो मिलेगी चीनी

78

आज 6 जून से 25 जून तक बांटा जाएगा फ्री राशन 18 रुपए किलो मिलेगी चीनी

Pilibhit जनपद के समस्त राशनकार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि माह जून 2024 में उचित दर विक्रेताओं द्वारा निम्नवत आश्यक वस्तुओं का वितरण दिनांक 06.06.2024 से 25.06.2024 तक किया जायेगा। अन्त्योदय राशनकार्डधारकों को गेहंू 14 कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड, चावल 21 कि0ग्रा0 प्रति राशनकार्ड निःशुल्क एवं चीनी 01 कि0ग्रा0 रू. 18 प्रति राशनकार्ड प्रदान की जायेगी। तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डधारकों गेहूॅ 02 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट व चावल 03 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क प्रदान की जायेगी। दिनांक 25.06.2024 आवश्यक वस्तुओं के वितरण की अन्तिम तिथि होगी। ऐसे राशनकार्डधारक जिनका कतिपय कारणों से आधार कार्ड नहीं बना है अथवा जिनका अंगूठा/आंखे ई-पाॅस मशीन स्वीकार नहीं कर रही है, दिनांक 25.06.2024 को मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते है।