इंडोनेशिया के ईंधन भंडारण में विस्फोट , मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हुई

16
Fuel storage
Fuel storage

Fuel storage, जकार्ता, 04 मार्च (वार्ता) : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के उत्तरी हिस्से में ईंधन भंडारण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। जकार्ता डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी (बीपीबीडी) के कार्यवाहक प्रमुख मुहम्मद रिदवान ने शनिवार को बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों की संख्या 51 तक पहुंच गई है और उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उत्तरी जकार्ता के प्लमपांग में सरकारी तेल कंपनी पर्टामिना का ईंधन भंडारण केंद्र शुक्रवार रात स्थानीय समयानुसार करीब आठ बजे फट गया, जिससे आग तेजी से इस क्षेत्र में फैल गयी और आग की चपेट में 17 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गए।

Fuel storage

उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद 50 से अधिक दमकल गाड़ियां और 260 अग्निशामक घटनास्थल पर पहुंचे और लगभग छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रहे। विस्फोट से क्षेत्र के एक हजार से अधिक निवासी प्रभावित हुए हैं, जिन्हें यहां से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। आठ लोगों के लापता होने की खबर है। बचावकार्य अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने चीन पर कोरोना की उत्पत्ति का आरोप लगाने वाली रिपोर्ट मुहैया नहीं कराई’