GANJA: बाइक सवार नौ किलो गाँजा सड़क पर फेंककर भागे

15
GANJA
बाइक सवार नौ किलो गाँजा सड़क पर फेंक कर भागे

GANJA, 26 अप्रैल (वार्ता): मध्यप्रदेश की अनूपपुर पुलिस ने सड़क पर लावारिस पड़ा नौ किलो गाँजा जब्त किया है। हालांकि पुलिस गांजा फेंकने वालों को पहचानने में सफल नहीं हो पाई। सूत्रों के अनुसार कल दोपहर अनूपपुर पुलिस चचाई रोड पर चन्दास नदी के किनारे वाहनों की जाँच कर रही थी।

GANJA: बाइक सवार नौ किलो गाँजा सड़क पर फेंककर भागे

GANJA: इसी दौरान कुछ दूरी पर एक बाइक पर सवार दो युवक नौ पैकेट सड़क किनारे फेंक कर भाग गए। एक पुलिसवाले ने देखा तो उनका पीछा किया, पर वो तेजी से भाग गए। पैकेट में 9 किलो 180 ग्राम गाँजा जब्त हुआ। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है

यह भी पढ़ें- Delhi Mayor Election 2023: AAP की शैली ओबेरॉय सर्वसम्मति से चुनी गईं MCD की मेयर