किसी भी असुविधा के लिए सीयूजी नंबर पर गन्ना किसान दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत प्रभु एन सिंह गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश

24

पीलीभीत /प्रभु एन . सिंह गन्ना आयुक्त,उत्तर प्रदेश ने बरेली मण्डल की सभी 18 चीनी मिलो के लिए पेराई सत्र 2024-24 के लिए गन्ना क्षेत्र सुरक्षण आदेश जारी कर दिया है l जनपद पीलीभीत की दो निजी क्षेत्र एवं दो कोऑपरेटिव क्षेत्र की चीनी मिलो के लिये आदेश जारी किया गया है l जिले की 4 चीनी मिले 188 क्रय केन्द्रो पर गन्ना विकास समितियों के माध्यम से गन्ना खरीद करेंगी l गन्ना खरीद से पहले चीनी मिले सहकारी गन्ना विकास समितियों से अनुबंध करेंगी lसबसे ज्यादा 122 क्रय केन्द्रो पर एल. एच. चीनी मिल, 46 क्रय केन्द्रो कर बरखेड़ा चीनी मिल,13 क्रय केन्द्रो पर पूरनपुर चीनी मिल एवं 7 क्रय केन्द्रो पर बीसलपुर चीनी मिल समिति के सदस्य किसानो से गन्ना खरीद करेंगी l इसके अतिरिक्त पडोसी जिले की फरीदपुर चीनी मिल 7 , निगोही चीनी मिल 12 , मकसूदापुर चीनी मिल 12 एवं गुलरिया चीनी मिल 7, क्रय केन्द्रो पर गन्ना खरीद करेंगी l इस प्रकार जिले के किसानो से 8 चीनी मिले गन्ना खरीद करेंगी l गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा मिलो को आदेश दिये गये है कि कोई भी चीनी मिल क्रय केंद्र के स्थान को परिवर्तित न करे l क्रय केंद्र उसी राजस्व ग्राम मे स्थापित होगा जिस नाम से वह स्वीकृत है l क्रय केन्द्रो पर तौल लिपिक, निरिक्षण पुस्तिका,गन्ना यातायात सुविधा, किसानो के लिए पेयजल, पशुओ के पानी पीने के लिए नाद आदि की व्यवस्था भी चीनी मिलो को करनी होंगी l क्रय केन्द्रो के समुचित संचालन समेत अन्य व्यवस्थाओ के लिए सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत, पूरनपुर, बीसलपुर, मझोला, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत, पूरनपुर, बीसलपुर, बरखेड़ा एवं मझोला को दिशा निर्देश दिये गये है l गन्ना क्रय केन्द्रो पर जिलाधिकारी द्वारा जारी तौल लाइसेंस वाले तौल लिपिक ही तौल कार्य करेंगे l बिना लाइसेंस के कोई भी तौल लिपिक तौल कार्य नहीं करेगा l निरिक्षण कार्य हेतु अधिकृत अधिकारियो के जाने पर यदि कोई तौल लिपिक जाँच कार्य मे सहयोग नहीं करता है अथवा क्रय केंद्र से भाग जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी l क्रय केन्द्रो के निरिक्षण के लिए गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों की टीमें गठित कर दी गयी है l साथ ही सभी क्रय केन्द्रो पर चीनी मिल एवं विभागीय अधिकारियो के सी. यू. जी. नंबर भी लगा दिये गये है l किसी भी असुविधा के लिए गन्ना किसान सी. यू. जी. नंबर पर सूचना दे सकते है l