सस्पेंस से भरी ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

13
Gaslight Trailer
Gaslight Trailer

Gaslight Trailer, पवन कृपलानी द्वारा स्टारर ‘गैसलाइट’ का सस्पेंस और थ्रिलर से भरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। बतादें कि इस मूवी में पहली बार सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह एक साथ दिखे हैं । मूवी को रमेश तौरानी, टिप्स फिल्म्स लिमिटेड और अक्षय पुरी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। बताते चलें कि पवन ने इससे पहले ‘रागिनी एमएमएस’, ‘भूत पुलिस’ और ‘फोबिया’ जैसी फिल्में बनाई हैं।

Gaslight Trailer

ट्रेलर में दिखाया गया है कि  चलने में असमर्थ सारा अली खान अपने पापा के बुलाने पर उनके महल पर एंट्री करती हैं ।  जहां अक्सर वो सिर्फ उनके बुलाने पर ही उनसे मिलने जाती हैं, हालांकि इस दौरान उनके पापा लापता होते हैं। इस दौरान सारा को महल में परछाई दिखती है, जिसके बाद उन्हें अहसास होता है कि पापा के साथ कुछ गलत हुआ है। उनका कत्ल हुआ है। और वो अपने पापा के कत्ल का राज खोलने में जुट जाती हैं। मूवी में विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह ने अहम किरदार निभाया है। सस्पेंस भरी यह मूवी का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है ।

बतादें कि ‘गैसलाइट’ मूवी 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मूवी में सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के अलावा इस मूवी में राहुल देव और अक्षय ओबेरॉय भी हैं।

यह भी पढ़ें : नीतू कपूर ने ‘बहुरानी’ आलिया भट्ट को बर्थडे विश किया!