GIRLS BODY: फर्रुखाबाद में युवती का शव बरामद

13
GIRLS BODY
फर्रुखाबाद में युवती का शव बरामद
GIRLS BODY, 02 अप्रैल (वार्ता)- उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कंपिल थाना क्षेत्र में आज एक युवती का शव शत-विक्षत हालत में बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि थानाक्षेत्र के अटैना मार्ग से कारव मोड के निकट खेत मे किसी युवती का शव पड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव शत विक्षत हालत में था। ऐसा लग रहा था कि चेहरे पर कोई केमिकल फेंका गया था जिससे युवती का चेहरा पूरी तरह से झुलसा हुआ था।

GIRLS BODY: फर्रुखाबाद में युवती का शव बरामद

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये लेकिन अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी है। युवती की उम्र 24 से25 साल के बीच बतायी जा रही है। मुख्यालय से फांरेसिक एवं सर्विलांस पुलिस टीमें भी मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार शव का पंचनामा भर दिया गया है, साथ ही युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका को लेकर स्लाइड बनाकर जांच पोस्टमार्टम पैनल के माध्यम से कराए जाने एवं वीडियोग्राफी कराए जाने का उल्लेख किया गया। पुलिस ने बताया कि शिनाख्त कार्रवाई की जा रही है और शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जायेगा।