कश्मीर में बालिका का शव मिला

12

श्रीनगर, 30 मार्च (वार्ता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नौ साल की बालिका की गला रेता हुआ शव मिला है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मृतका के परिजनों ने बताया कि बालिका बुधवार शाम करीब छह बजकर 40 मिनट पर घर से बाहर गयी हुई थी। काफी समय हो जाने के बाद जब वह वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने गांव में खोजने की कोशिश की लेकिन रात में लालपोरा में जब खुरहामा इलाके में स्थित उसके घर के पास उसका शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।