गोपालगंज में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

15
Kushinagar Accident
Kushinagar Accident

Gopalganj Accident , गोपालगंज, 09 मार्च (वार्ता): बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना में दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी 45 वर्षीय हीरा साह बाइक से अपने पुत्र अंकित और छबीला के साथ बुधवार की देर रात रिश्तेदार के घर से होली मिलन कर घर वापस लौट रहे थे।इस दौरान कल्याणपुर गांव के एक अन्य बाइक सवार ने हीरा साह की बाइक में टक्कर मार दी।

Gopalganj Accident

इस दुर्घटना में हीरा साह की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि दो घायलों को भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है

यह भी पढ़ें : Bihar: गया में परिवार पर तोप का गोला गिरने से 3 की मौत, 3 घायल