GOVARDHAN: गोवर्धन परिक्रमा पथ पर कुंड में मिला युवती की शव

11
GOVARDHAN
गोवर्धन परिक्रमा पथ पर कुंड में मिला युवती की शव
GOVARDHAN, 03 अप्रैल (वार्ता)- उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के गोवर्धन क्षेत्र में गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर पुलिस ने एक युवती का शव एक कुंड से बरामद किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने सोमवार को बताया कि गोवर्धन परिक्रमा में आन्योर की ओर की जाने वाली तलहटी की परिक्रमा पर स्थिति गोविन्द कुंड में रविवार शाम एक युवती का शव तैरता देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना थी।

गोवर्धन परिक्रमा पथ पर कुंड में मिला युवती का शव

GOVARDHAN: शव को कुंड से बाहर निकाला गया। मृतक के हाथ पैर उसके दुपट्टेू से बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष प्रतीत होती है। उन्होने बताया कि शव का पोस्टमार्टम 72 घंटे बाद कराया जाएगा और तब तक उसकी पहचान प्राप्त करने के प्रयास किये जाएंगे। पोस्टमार्टम के बाद ही युवती की मौत का कारण साफ हो सकेगा।