GT VS CSK : IPL FINAL के रिजर्व डे में भी हुई बारिश तो किस टीम को होगा फायदा ? जानिए

12
GT VS CSK
GT VS CSK

GT VS CSK : IPL FINAL के दिन हुई बारिश के बाद अब हर एक क्रिकेट फैंस को रिजर्व डे पर होने वाले गुजरात बनाम चेन्नई मुकाबले का इंतजार है. हर कोई यही दुआ कर रहा है कि आज यानी सोमवार को बिना किसी रुकावट यह मैच खेला जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन अगर रिजर्व डे के दिन होने वाले मैच में भी बारिश प्रकोप रहा तो क्या होगा ?

अगर रिजर्व डे पर भी हुई बारिश ?

हालांकि आज मौसम सुहाना है और बारिश के आसार कम है लेकिन अगर इन सब के बावजूद भी अगर मौसम का मिजाज बदलता है तो इसका फाएदा सीधा टेबल पांइट्स में टॉप करने वाली टीम यानी गुजरात को मिलेगा. तो वहीं चेन्नई को IPL सीजन 2023 का रनर अप घोषित कर दिया जाएगा.

GT VS CSK : अगर देर से शुरू हुआ मैच तो क्या होगा ?

फाइनल में बारिश से प्रभावित होने वाले मैचों में ओवरों को कम करने का भी नियम है. कटौती की शुरुआत टाइम के हिसाब से होती है. सबसे पहले एक ओवर कम किया जाता है. इसके बाद तीन, पांच और 7 ओवर घटाए जाते हैं. वक्त बढ़ने के साथ-साथ ओवर कम होते रहते हैं. अंत में मामला 5-5 ओवरों का होता है. अगर यह भी संभव न हुआ तब सुपर ओवर का विकल्प रखा जाता है.

ये भी पढ़ें : कैब से सफर करने वालों के लिए इस कंपनी ने दिया अपने ग्राहकों को NO CANCELLATION का ऑफर

ये भी पढ़ें : आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है, जंतर-मंतर पर लौटूंगी: पुलिस कार्रवाई के बाद साक्षी मलिक