GT vs MI: गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हराया, फ़ाइनल में CSK से होगी भिड़ंत May 27, 2023 28 FacebookTwitterPinterestWhatsApp GT vs MI GT vs MI: अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 में मोहित शर्मा के पांच विकेट हॉल, शुभमन गिल के अविश्वसनीय शतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस पर 62 रन से जीत दर्ज की। अब उनका सामना आईपीएल 2023 के फाइनल में 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।