गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री की सड़क दुर्घटनामें मौत

11
Gujarat's former agriculture minister Vallabhbhai Vaghasia died in a road accident
पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघसिया की एक सड़क दुर्घटना में मौत

Car Accident: गुजरात के पूर्व कृषि मंत्री वल्लभभाई वाघसिया की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. ये हादसा राज्य के अमरेली जिले के सावरकुंडला कस्बे के पास हुआ है. हादसा तब हुई जब कल रात वल्लभभाई किसी गांव से सावरकुंडला लौट रहे थे, तभी उनकी कार एक बुलडोजर से टकरा गई और मौके पर ही मौत गई. कार में बैठा एक और आदमी भी घायल हो गया.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन ही घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने पहुंचकर जांच की और बताया कि कार वल्लभभाई वाघसिया चला रहे थे, उनकी कार बुलडोजर से टकराई और वे घायल हो गए. उन्होंने आगे बताया कि वाघासिया को अस्पताल ले जाते ही उसने दम तोड़ दिया.

खबर मिलते ही पार्टी के नेता अस्पताल पहुंचे

हादसे की खबर मिलते ही पार्टी नेता और वाघासिया के समर्थक अस्पताल में आए. सावरकुंडला से मौजूदा विधायक और भाजपा नेता महेश कसवाला ने कहा कि ‘‘सावरकुंडला सीट से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री वी वी वाघासिया का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. एक जननेता और अमरेली की जनता की मदद करने वाले नेता अब हमारे बिच नहीं रहे. भगवन उनकी आत्मा की शांति हुए और उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दें.

ये भी पढ़ें: PM मोदी 3 देशों के दौरे पर रवाना, जी-7 की बैठक में होंगे शामिल