GURUGRAM: गुरुग्राम में ‘जी20‘ गमले चुराने के आरोप में एक गिरफ्तार

12
GURUGRAM
गुरुग्राम में ‘जी20‘ गमले चुराने के आरोप में एक गिरफ्तार
GURUGRAM, 01 मार्च (वार्ता)- गुरुग्राम में शंकर चौक पर जी20 की बैठक को लेकर सजावट के लिए रखे गये गमले चुराने के आरोप में 50 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि गुरुग्राम एनएच-48 पर सजावट के लिए रखे गए फूलों के गमलों को चोरी करने वाले आरोपी मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा चोरी किए गमले और चोरी में प्रयोग गाड़ी बरामद की जा चुकी है।

GURUGRAM: गुरुग्राम में ‘जी20‘ गमले चुराने के आरोप में एक गिरफ्तार

गुरुग्राम में जी20 आयोजन को लेकर शंकर चौक पर सजावट के लिए रखे गये गमले दिनदहाड़े दो लोगों द्वारा लेकर कार में रखने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी वीडियो में दिख रहे कार के नंबर के आधार पर की गई। कार आरोपी की पत्नी के नाम पंजीकृत है।