Hamirpur Election, हमीरपुर 20 मार्च (वार्ता) : उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा ब्लाक के भौली गांव में दस ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव आयोग के लिये चुनौती बने हुये है। पंचायत सदस्यों ने ग्राम प्रधान के विरोध का नया तरीका निकाला है, चुनाव आयोग दस पंचायत सदस्यों का तीन बार चुनाव करा चुका है मगर ग्राम प्रधान के विरोध में तीनों बार निर्वाचित सदस्यों ने शपथ नही ली, जिससे ग्राम प्रधान दो साल से कोई काम नहीं कर पा रहा है। इस मामले को झांसी व चित्रकूट मंडल के उपनिदेशक ने गंभीरता से लिया है। जिला पंचायत राज अधिकारी(डीपीआरओ) राजेंद्र प्रकाश ने सोमवार को बताया कि ग्राम प्रधान के पद पर अनुज यादव का चयन किया गया था जिसके बाद ही गांव के 15 ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान का विरोध करना शुरु कर दिया था, पहली बार किसी प्रकार पांच सदस्यों ने शपथ ले ली थी मगर दस सदस्यों ने शपथ नही ली थी। तब से चुनाव आयोग को गांव के सदस्यों के रिक्त पदों की रिपोर्ट की जाती रही है। इस क्रम में चुनाव आयोग तीन बार पंचायत सदस्यों का चुनाव करा चुका है मगर हर बार निर्वाचित दस सदस्य शपथ नहीं ले रहे है जिससे ग्राम पंचायत का काम बाधित हो रहा है।
Hamirpur Election
डीपीआरओ ने बताया कि उधर ग्राम प्रधान ने हाईकोर्ट से छह माह के लिये वित्तीय अधिकार के आदेश करा लिये थे मगर छह माह व्यतीत होने के बाद गांव में फिर से सभी काम काज ठप हो गया है। गांव में एमडीएम मनरेगा ओडीएफ जैसे योजनाएं ठप पड़ी हुई है। पंचायत सदस्य शिवपाल,महेश्वरीदीन,स्वयंबर सिंह,राजेंद्र सिंह,हरीदास,चूरामणि,बजरंग सिंह, हरीशंकर, शीला,ममता,नीतेश सिंह ने हाल ही में हुये पंचायत सदस्यों के चुनाव के बाद शपथ लेने से इंकार कर दिया है। ग्राम पंचायत चुनाव के लगभग दो साल व्यतीत हो रहे है,मगर सदस्यों के शपथ न लेने के कारण ग्राम प्रधान को वित्तीय अधिकार नही मिल पा रहे है। प्रत्येक छह महीने में जिले से गांव के दस सदस्यों के पद रिक्त होने की सूचना भेजी जाती है। चुनाव आयोग उसी आधार पर पंचायत सद्स्यों का चुनाव तो करा देता है मगर जीते हुये सदस्य शपथ नही लेते जिससे पंचायत वाडी का बैठक का कोरम पूरा न होने के कारण कोई प्रस्ताव नही पारित हो पाते है। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र पटेल का कहना है कि इस मामले में जिलाधिकारी के आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है,वही झांसी के उपनिदेशक(डीडी) पंचायत संजय कुमार यादव जिनके पास चित्रकूटधाम मंडल का चार्ज है, कहना है कि उनके संज्ञान में यह पहला मामला है। इसके बारे में जानकारी कर शासन को सूचित किया जायेगा। पंचायत सदस्यों का कहना है कि ग्राम प्रधान के तानाशाह रवैये के चलते विरोध कर रहे है। सभी पंचायत सदस्य शीघ्र ही गांव के विकास के लिये हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे ताकि प्रधान को हटाकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर गांव का विकास कराया जा सके।
यह भी पढ़ें : जौनपुर में वज्रपात से एक मरा, दूसरा झुलसा