HAMIRPUR: हमीरपुर में दो पक्षों में हिसंक संघर्ष,12 घायल

11
HAMIRPUR
हमीरपुर में दो पक्षों में हिसंक संघर्ष,12 घायल
HAMIRPUR, 23 मार्च(वार्ता)- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में बुधवार और गुरूवार की रात करीब एक बजे दो पक्षो में चले लाठी डंडे और फायरिंग सें 12 लोग घायल हो गये जिसमें छह को गंभीर हालत में कानपुर रैफर किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के रीवन गांव में दो दिन पूर्व सुनील कुशवाहा का फोटो अवैध तमंचा लिये वायरल हुआ था जिसमे उसको शंका थी कि गांव का हर्षित विश्वकर्मा ने फोटो वायरल किया है। इसी को लेकर देर रात दोनो पक्षों में कहासुनी हो गयी जो मारपीट और गोलीबारी में तब्दील हो गयी।

HAMIRPUR: हमीरपुर में दो पक्षों में हिसंक संघर्ष,12 घायल

इस वारदात में सुनील कुशवाहा पेट में गोली लगने से घायल हो गये जिसे सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया। लाठी डंडे फरसे से गांव के जयहिंद, बाबूलाल,बच्ची यादव, बच्चा,सुमित्रा पत्नी भोला यादब को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमे सभी को डाक्टरों ने कानपुर रिफर कर दिया है। बाकी का इलाज सीएचसी राठ मे किया जा रहा है। तनाव के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।