हरदोई: मकान के छप्पर में लगी आग,भाई -बहन की झुलसकर मौत

16
Hardoi Fire
Hardoi Fire

Hardoi Fire, हरदोई 07 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के हरपालपुर इलाके में आज सुबह मकान में पड़े छप्पर में आग लगने से उसके नीचे सो रहे भाई-बहन की आग मे झुलसकर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली हरपालपुर इलाके के मखाईपुरवा गांव निवासी तेजीराम के दो छोटे बच्चे ज्ञानेंद्र (03) और नन्हीं (04) की आग में झुलसकर मौत हो गयी।

Hardoi Fire

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह तेजीराम मजदूरी करने गया था जबकि उसकी पत्नी माया देवी छप्पर के नीचे चूल्हे पर चाय बना रही थी और बच्चे ज्ञानेंद्र (3),नन्हीं (4) और आशीष झोपड़ी में सो रहे थे। माया देवी चूल्हे पर चाय बनाने के बाद बच्चों को छप्पर के नीचे सोता छोड़कर खेत पर चली गयी। सुबह करीब साढ़े छह बजे इस दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर में आग लग गयी। छप्पर में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा छप्पर धू धू कर जलने लगा तो आशीष जागकर बाहर निकल आया जबकि ज्ञानेंद्र और नन्हीं छप्पर के नीचे ही फंस गए। चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने बमुश्किल पानी डालकर आग को बुझाया लेकिन तब तक दोनों की आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
इस अग्निकांड में दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची है। राजस्व टीम जानमाल के नुकसान का आकलन करने में जुटी है,वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

यह भी पढ़ें : UP: पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, 3 महिलाओं समेत कई घायल