विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने पीलीभीत जिला उद्योग केंद्र पहुंच कर हस्तशिल्प सप्ताह समारोह कार्यक्रम की दीप प्रचलित कर शुरुआत की

11

AHN News हरीश गंगवार

पीलीभीत जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र नाबार्ड द्वारा हस्तशिल्प सप्ताह समारोह की शुरूआत की गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम जिला उद्योग केन्द्र पीलीभीत सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में मा0 विधायक स्वामी प्रवक्तानन्द जी ने दीप प्रवज्ज्लन के साथ हस्तशिल्प सप्ताह की शुरूआत की। जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, श्री चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी ने हस्तशिल्पियों को आरटीजन कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया एवं यह अवगत कराया कि आरटीजन कार्ड से हैण्डीक्राफ्ट विभाग द्वारा आयोजित देश के विभिन्न मेलों में निःशुल्क प्रतिभाग किया जा सकता है एवं मेले में जाने हेतु व्यय भी सरकार द्वारा दिया जाता है जिससे हस्तशिल्पी अपने उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पहचान दिला सकें।
डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज आत्मदेव शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि आरटीजन कार्ड बनवाना आप सभी हस्तशिल्पियों का अधिकार है एवं यह निःशुल्क बनता है। यदि आपका आरटीजन कार्ड नही बना है तो आप अपना आवेदन जिला उद्योग केन्द्र पीलीभीत में भरकर जमा कर सकते है। इसके अतिरिक्त ओ0डी0ओ0पी0 कनेक्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत आप सभी अपना रजिस्टेªशन अनिवार्य रूप से करा ले, जिससे विभागीय योजनायें जैसे ऋण प्राप्त करने में सब्सिडी मेले/प्रदर्शनी में सहभागिता इत्यादि लाभ आप तक पहुच सकें। मा0 विधायक जी द्वारा हस्तशिल्पियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हस्तशिल्पियों एवं उद्यमियों के लिए जोर-शोर से कार्य कर रही है। चाहे वह हस्तशिल्प पेंशन योजना हो या फिर वुड एवं बाॅसुरी के उत्पादों को ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाना है। सरकार की मंशा प्रत्येक हस्तशिल्पी/उद्यमी को बढ़ावा देना है एवं उसके लिए हस्तशिल्प सप्ताह समारोह जागरूकता अभियान जिला उद्योग केन्द्र द्वारा चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के उपरान्त जिला उद्योग केन्द्र में हस्तशिल्पियों के आरटीजन कार्ड बनवाने हेतु भीड़ लग गयी एवं सभी ने ओ0डी0ओ0पी0 कनेक्ट के फार्म भरें। सभी हस्तशिल्पियों को जलपान की व्यवस्था जिला उद्योग केन्द्र द्वारा की गयी। कार्यक्रम में शिवराम प्रसाद सहायक प्रबन्धक, संजय कुमार सहायक आयुक्त उद्योग, शिवराम सिंह कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।