अनुसूचित क्षेत्र के लिए पृथक कैडर का गठन दो माह में कर दिया जाएगा-चौधरी

12
Hemaram Choudhary
Hemaram Choudhary

Hemaram Choudhary, जयपुर, 28 फरवरी (वार्ता) : राजस्थान के वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने आज विधानसभा में आश्वस्त किया कि अनुसूचित क्षेत्र के लिए पृथक से कैडर का गठन आगामी दो महीने में कर दिया जाएगा। चौधरी ने प्रश्नकाल में पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि कैडर के गठन के बाद अनुसूचित क्षेत्र में नियुक्तियों तथा पदोन्नति संबंधी सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अन्तर्गत अनुसूचित क्षेत्र में 94 पदों पर गैर अनुसूचित क्षेत्र के कार्मिक लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्मिकों को नियुक्त नहीं किया गया है। बल्कि ये कार्य व्यवस्था की दृष्टि से दूसरे स्थानों से स्थानान्तरित होकर आए हुए हैं।

Hemaram Choudhary

उन्होंने कहा कि अनुसूचित क्षेत्र के लिए पृथक से कैडर गठन में हुई देरी के लिए अधिकारियों से चर्चा की गई है। वन मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगले 2 माह में कैडर के गठन की कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी। इससे पहले उन्होंने विधायक राजकुमार रोत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि अनुसूचित क्षेत्र मे पदोन्‍नति हेतु अनुसूचित क्षेत्र के प्रावधानों के अनुरूप लाभ देने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने वन विभाग के अन्‍तर्गत अनुसूचित क्षेत्र में पे स्‍केल 1 से 9 तक पदवार सूची, जिसमें अनुसूचित क्षेत्र में पदवार, रिक्‍त पदवार, गैर अनुसूचित क्षेत्र के लगे कार्मिक सहित संख्‍यात्‍मक विवरण सदन के पटल पर रखा।

यह भी पढ़ें : लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों शनिवार को जयपुर में बुक लॉन्च और टॉक ऑन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत