हिमाचल में सड़क हादसों में दो की मौत, दो घायल

9
Odisha News
Odisha News

Himachal accidents , शिमला 03 अप्रैल (वार्ता) : हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।

Himachal accidents

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले के ददाहू तहसील के पनियाली क्षेत्र में बीती शाम एक पिकअप ट्रक पलट गया जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विनोद और दिलाराम निवासी नेरवा तहसील जिला शिमला के रूप में की गयी है।
इसी तरह शिमला जिले की रोहुर तहसील के टिक्कर में आज सुबह सवा छह बजे एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं। घायलों को उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में शनिवार से नहीं चलेंगी 112 पुरानी बसें