HIV TEST: विधानसभा में गूंजा करीला मेले में नृत्यांगनाओं के HIV परीक्षण का मामला

11
HIV TEST
विधानसभा में गूंजा नृत्यांगनाओं के HIV परीक्षण का मामला
HIV TEST, 16 मार्च (वार्ता)- मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के प्रसिद्ध करीला मेले में नृत्यांगनाओं के HIV परीक्षण का मामला आज विधानसभा में गूंजा जिसके बाद कांग्रेस के एक विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में जवाब देने की मांग की। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने इस मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि पवित्र मेले करीला में रंगपंचमी पर नृत्यांगनाओं के एचआईवी परीक्षण से न केवल महिलाओं का अपमान हुआ है, बल्कि इससे श्रद्धालुओं पर भी गलत संदेश गया है।

HIV TEST: विधानसभा में गूंजा करीला मेले में नृत्यांगनाओं के HIV परीक्षण का मामला

उन्होंने कहा कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री से जवाब मांगा। शून्यकाल में ही नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि खंडवा जिले के मंधाता में 25 करोड़ रुपए की लागत से ऐसे स्थानों पर घाट बना दिए गए हैं, जहां न पानी है और न ही नहाने का स्थान। उन्होंने कहा कि इस राशि के दुरुपयोग की जांच कराई जाए। कांग्रेस विधायक तरुण भनोत ने कहा कि प्रदेश में परीक्षाओं के दौरान लगातार पर्चे लीक हो रहे हैं। इससे छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने पर्चा लीक करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।