दुर्ग-पटना के मध्य होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा

10
दुर्ग
दुर्ग

बिलासपुर 01 मार्च (वार्ता) : आगामी होली पर्व के मौके पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बिहार की राजधानी पटना के बीच एक फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 06 मार्च सोमवार को दोपहर 1500 बजे रवाना होगी रायपुर , बिलासपुर , झारसुगड़ा , राउरकेला , हटिया , बोकारो स्टील सिटी और गया होते हुए मंगलवार को सुबह 0930 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन पटना से 09 मार्च गुरुवार को रात 2100 बजे छूटेगी और अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए दूसरे दिन शाम 1900 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 04 सामान्य, 12 स्लीपर, 02 एसी-III सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह ने गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी की निंदा की, नीतीश कुमार से की बात