HOLI WISHES: रमेश बैस ने होली पर लोगों को बधाई दी

15
HOLI WISHES
रमेश बैस ने होली पर लोगों को बधाई दी
HOLI WISHES, 06 मार्च (वार्ता)- महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को होली के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। बैस ने आज यहां जारी संदेश में कहा, “होली और रंगोत्सव के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई। रंगों का यह त्योहार से सभी के जीवन में प्रेम और स्नेह भरे तथा यह सभी के बीच भाईचारे के बंधनों को मजबूत होता है। होली खुशियों का त्योहार है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे पर्यावरण की रक्षा को लेकर सतर्क रहें।”