गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे उदयपुर

16
गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे उदयपुर
गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे उदयपुर

उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में गृहमंत्री अमित शाह की सभा को लेकर मेवाड़ सहित आसपास के भाजपा प्रतिनिधि सुबह ही उदयपुर पहुंच गए। सुबह से ही भाजपा के स्थानीय नेता सभा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच दोपहर 12:15 बजे गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार गृहमंत्री के हवाई अड्डे पर पहुंचते ही प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, जिला प्रमुख ममता कुंवर, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, वल्लभनगर भाजपा प्रभारी हिम्मत सिंह झाला सहित कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री कुछ ही देर में डबोक एयरपोर्ट से सभा स्थल के लिए रवाना होंगे। सभा स्थल पर उदयपुर के छोटे-बड़े नेताओं के साथ कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद हैं।

ये भी पढें: पीएम मोदी 7 जुलाई को जाएंगे गोरखपुर