हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर बरार का आया वाइट नोट

16
हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगार हनी सिंह को कनाडा के गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी वाइट नोट के जरिए दी गई है। हनी सिंह को जब ये धमकी बाहर वाइट नोट मिला तो उसने फौरन दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराया।

कौन है गोल्डी बरार?

गोल्डी बरार कनाडा में रहता है। गोल्डी पर एनआईए ने यूएपीए के तहत मुदमा दर्ज है। गोल्डी कनाडा में रहकर पंजाब पर नजर रखता है। गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिला हुआ है. दोनों साथ मिलकर पंजाब, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान में अपना नेक्सस ऑपरेट करता है।

ये भी पढें: अमित शाह के साथ जीतन राम मांझी की मुलाकात खत्म, `NDA में होंगे शामिल’