BREAKING: पुलिस गिरफ्त में आए गोल्डी बराड़ के दो साथी, बदमाशों से अवैध हथियार भी बरामद

11
बदमाशों से अवैध हथियार भी बरामद
बदमाशों से अवैध हथियार भी बरामद

पंजाब के मोगा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने बड़ी कामयाबी हांसिल करते हुए दो खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस ने पंजाब में बड़ी वारदात को अंजांम देने की फिराक में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास ने अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। बदमाशों की पहचान गुलशन कुमार निवासी जगराओं और दिलप्रीत सिंह निवासी राउके के रुप में हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों के पास से एक 32 बोर रिवाल्वर, एक पिस्टल 32 बोर, 4 जिंदा रौंद और ब्रीजा गाड़ी पुलिस द्वारा बरामद की गई है। फिलहाल मोगा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए गुलशन कुमार के खिलाफ 13 मामले पहले से ही दर्ज हैं और दिलप्रीत के खिलाफ भी 6 मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है और पुलिस को दोनो से बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।