इमरान खान को मिली जमानत, 2 केस में मिली जमानत

33
Imran Khan got bail
इमरान खान को मिली जमानत

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व मुख्यामंत्री इमरान खान को एंटी कोर्ट ने जमानत दे दी है. ये जमानत 2 जून तक की मिली है. जिन्ना हॉउस अटैक केस समेत 2 केस के लिए जमानत दी गई है. पाकिस्तान पंजाब पुलिस की टीम इमरान खान के घर तलाशी के लिए जा सकती है. पंजाब पुलिस दोपहर 2 बजे तलाशी के लिए जा सकती है.

ये भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर पर लगा एक हजार रुपये का जुर्माना लगा