इमरान खान को सता रहा हत्या का डर! पाकिस्तान में फिर शुरु हुआ नया तमाशा

33
Imran Khan
Imran Khan

Imran Khan: पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर है और नेताओं का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। अदालतों के चक्कर लगा रहे इमरान खान ने दावा किया है कि उन्हें मारने की कोशिश हुई है। इसका उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। इस आधार पर वो कोर्ट में पेशी से राहत मांग रहे हैं।

Imran Khan
Imran Khan

पाकिस्तान में जो हो जाए वो कम है, अब इसी तस्वीर को लीजिए, जिसकी हकीकत देखकर आपको हंसी आएगी। तस्वीर देख कर आप समझ गए होंगे कि यह एक पाकिस्तान की अदालत है। जिसमें शिल्ड लेकर कमांडो निकल रहे हैं और उनके पीछे इस तरह से छिपकर कोई बाहर निकल रहा है। अब सवाल यह है। इस तरह से छिपकर कौन पाकिस्तान की अदालत से बाहर निकल रहा है।

पाकिस्तान की हैरान करने वाली तस्वीर

तस्वीर बताती हैं कि यह इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जो अपने मुल्क में इस तरह से छिपकर अदालत में जाते हैं, लेकिन सवाल यह है कि आखिर इमरान खान ऐसा क्यों कर रहे हैं ? अपने ही मुल्क में ऐसा करने की जरुरत उन्हें क्यों आन पड़ी ? हालांकि, उनकी यह हरकत उनके डरपोक होने का ठप्प गहरा कर सकती है।

हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सरकार कई बार गिरफ्तार करने की कोशिश कर चुकी है। लेकिन हर बार वह किसी ना किसी तरह बच जाते हैं। इसी बीच इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इमरान खान ने दावा किया कि पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकार मुर्तजा भुट्टो की तर्ज पर उनकी हत्या की साजिश रच रही है।

बता दें कि, मुर्तजा भुट्टो साल 1996 में अपनी बहन बेनजीर भुट्टो के सत्ता में रहने के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए थे। इमरान खान ने अपने समर्थकों को एक वीडियो संबोधन में चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं।

हत्या के प्रयास में बाल-बाल बचे थे Imran Khan

दरअसल, इमरान खान पर पिछले साल नवंबर में एक हत्या के प्रयास में बाल-बाल बचे थे। उस समय जब एक अज्ञात शख्स ने पंजाब प्रांत में एक विरोध मार्च के दौरान उन्हें ले जा रहे कंटेनर-ट्रक पर गोलियां चला दी थी। इमरान खान ने अपने वीडियो संबोधन में दावा किया कि अब एक और साजिश रची गई है और इससे कुछ दिन पहले इमरान खान ने दावा किया था कि इस्लामाबाद की अदालत में उनकी पेशी के दौरान मौत का जाल बिछाया जा गया।

दरअसल पाकिस्तान का सियासी इतिहास कुछ इसी तरह का रहा है। जहां पर सत्ता के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेताओं पर पहले दबाव बनाया जाता है और अगर वो आवाज और बुलंद करते हैं तो राजनीतिक साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिए जाते हैं। हालांकि, इमरान खान सत्ता में रहते और सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही लगातार पाक आर्मी और सरकार पर सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए नजर आते है और यह भी एक बड़ी वजह हो सकती है कि अब इमरान खान को भी अपनी हत्या होने का डर सता है।

हालांकि, लोगों का यह भी मानना है कि हो सकता है इमरान खान हर बार कि तरह आवाम के साथ सिंपैथी कार्ड खेल रहे हो। जिससे कि आने वाले चुनावों में वो अपनी जमीन को पक्का कर सकें

ये भी पढ़ें: कौन हैं किरणदीप कौर? अमृतपाल सिंह की NRI पत्नी क्यों है पुलिस के राडार पर?