इंडिया कारपेट एक्सपो की तैयारी में जुटा भदोही

11
India Carpet Expo
India Carpet Expo

India Carpet Expo, भदोही 28 फरवरी (वार्ता) : दिल्ली में 15 मार्च से शुरू होने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो 2023 में निर्यात के नये अवसरों के मद्देनजर कालीन नगरी भदोही में जोरशोर से तैयारी चल रही है। दिल्ली के एनआईसी ग्राउंड ग्राउंड में आयोजित होने वाले चार दिवसीय मेले में 400 से अधिक विदेशी मेहमानों के भाग लेने की प्रबल संभावना है। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ( सीईपीसी) के क्षेत्रीय निदेशक विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को यहां बताया कि 15 से 18 मार्च के बीच दिल्ली के एनआईसी ओखला इंडस्ट्रियल एस्टेट में आयोजित होने वाले कालीन मेले में 375 से 400 कालीन विदेशी मेहमानों के भाग लेने की संस्तुति लगभग प्राप्त हो चुकी है।

India Carpet Expo

रसिया यूक्रेन युद्ध के बीच आयोजित कालीन मेले की तैयारी को अंतिम रूप देने देने में निर्यातक जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि यूएसए जर्मनी ब्राजील हांग कांग नार्वे स्वीडन साउथ अफ्रीका स्वीटजरलैंड हालैंड चेक गणराज्य वियतनाम सहित तीन दर्जन से अधिक देशों के विदेशी मेहमानों को आकर्षित करने के लिए तरह तरह सैंपल तैयार किए जा रहे हैं। भारतीय हैंड नाटेड काली नो की विदेशी बाजार में बेहतर मांग देखी जा रही है इसके मद्देनजर सस्ते सुंदर नाटेड कालीन मेले में प्रदर्शित किए जाएंगे। हालांकि चीन की मशीन मेड सस्ते कालीनो को टक्कर देने के लिए टफ्टेड परंपरागत कालीन तैयार किए जा रहे हैं।  सिन्हा ने बताया कि मेले में पांच हजार करोड़ रूपये के निर्यात ऑर्डर मिलने की प्रबल संभावना है। रूस यूक्रेन युद्ध के बीच रसिया को होने वाले निर्यात के आर्डर कम मिलने की आशंका व्यक्त की गई। उन्होंने बताया कि भारतीय कालीनो के सबसे बड़े खरीददार अमेरिका, जर्मनी, स्विटजरलैंड से करीब डेढ़ सौ आयातक मेले में भाग लेने पहुंच रहे हैं। उन्होने उम्मीद जतायी कि सब कुछ ठीक रहा तो बड़े पैमाने पर कालीनो के निर्यात का ऑर्डर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : V.K SAXENA: छह महीने में भरे जाएंगे सरकारी खाली पद