INDIA VISIT: भूटान नरेश तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे

18
INDIA VISIT
भूटान नरेश तीन दिन की यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे
INDIA VISIT, 03 अप्रैल (वार्ता)- भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज अपराह्न यहां पहुंचे। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भूटान नरेश की अगवानी की। डॉ. जयशंकर शाम को भूटान नरेश से शिष्टाचार भेंट करेंगे।

भूटान नरेश तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे

INDIA VISIT: भूटान नरेश कल सुबह 10.45 बजे राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे और फिर सवा 11 बजे सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। भूटान नरेश मंगलवार की शाम को ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और बुधवार की सुबह स्वदेश लौट जाएंगे।