आज भारतीय जवानों को मिले 331 अफसर, देहरादून में पासिंग आउट परेड

14
आज भारतीय जवानों को मिले 331 अफसर
आज भारतीय जवानों को मिले 331 अफसर

भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट होकर आज 331 कैडेल भारतीय सेना के अफसर बने। इसमें ज्यादातर यूपी के 63 जेंटलमैन कैडेट पास हुए है। इसे लेकर चैट वुड बिल्डिंग के सामने पासिंग आउट परेड सुबह के 6.30 बजे शुरू हुआ। रिव्यू अफसर के रूप में चीफ ऑफ आर्मी ने स्टाफ ने परेड सलामी ली। इस बार भारतीय सेना को पासिंग आउट परेड से कुल 331 सेना अफसर मिले है।

ये भी पढें: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या