आईएनएस मगर को सेवामुक्त किया जाएगा

14

केरल के कोच्चि में शनिवार को आईएनएस मगर को सेवामुक्त किया जाएगा। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सेवामुक्त समारोह यहां नौसेना बेस पर आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि वाइस एडमिरल एमए हम्पिहोली, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान होंगे। समारोह शाम 5.30 से 7.30 बजे के बीच साउथ जेट्टी, नौसेना बेस में आयोजित किया जाएगा।