अंतरराज्यीय चिरानी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद

10
Interstate Chirani
Interstate Chirani

Interstate Chirani, टिहरी/देहरादून 22 मार्च (वार्ता) : कई राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात अन्तराज्यीय चिरानी गैंग के एक शातिर सदस्य को उत्तराखंड के टिहरी जिले की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर से लाखों रुपए कीमत की चुराये गए सोने व चाॅदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार चोर जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने बताया कि बीते नौ मार्च को थाना कीर्तिनगर अंतर्गत, मलेथा निवासी केशव राना ने उनके मकान में दिन दिहाडे ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा कीमती जेवर आदि चोरी होने की सूचना दी गई। इसके बाद इसी थाना क्षेत्र के बागवान निवासी भरत सिंह और मुल्यागांव की विनीता देवी ने भी अपने घर पर भी अज्ञात चोरों द्वारा नौ मार्च को ताला तोडकर जेवरात चोरी किए जाने की सूचना दी। एक ही दिन में लगातार तीन अलग, अलग घरों के ताले तोड़कर आभूषण आदि कीमती वस्तुएं चोरी होने पर तीन विशेष टीम गठित की गई। श्री भुल्लर ने बताया कि उक्त टीमों द्वारा प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर चन्द्रभान सिंह अधिकारी के नेतृत्व में घटना स्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। सभी में एक हरे-काले रंग की मोटर साईकल में तीन व्यक्तियों द्वारा घटना स्थल के आसपास आना जाना दिखायी दिया।

Interstate Chirani

उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के बीच देहरादून जिले में भी इसी तरह दिन में ताला तोड़कर, इसी संदिग्ध मोटर साइकिल पर सवार तीन लोग प्रकाश में आए। उन्होंने बताया कि इस बीच 21 मार्च को मुखबिर की सूचना पर गठित टीमों द्वारा संयुक्त चैकिंग कार्यवाही की गयी। जिस दौरान, नरेन्द्रनगर से रानीपोखरी जाने वाले जंगल के रास्ते पर मोटर साईकल सवार दो लोगों को पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया मोटर साइकिल सवार दो में से एक व्यक्ति जंगल में भाग गया, जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया बरकत अली (29) पुत्र जुम्मा बट्ट, गांव गेरा, थाना बनी, जिला कठुआ, जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। इसका पेडों के चिरानी का व ड्राईवरी का काम आम तौर पर लोगों को भरमाने हेतु है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश से 45 हजार रुपए नकद और विभिन्न थाना क्षेत्र में चुराए गए लाखों रुपए के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। गिरोह के अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। गिरफतारी टीम को 5000 रुपए के नकद ईनाम देने की घोषणा की गयी है

यह भी पढ़ें : ममता ने गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्र के लोगों को दी बधाई