IPL: राहुल के रणबांकुरों के सामने मार्करम की चुनौती

12
IPL
राहुल के रणबांकुरों के सामने मार्करम की चुनौती
IPL, 06 अप्रैल (वार्ता)- केएल राहुल की लखनऊ सुपरजायंट्स अपने घरेलू मैदान एकाना स्टेडियम पर लौटते हुए शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एडेन मार्करम की सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। अपने पिछले मैच में राहुल की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स का चेपौक किला लगभग फतह कर लिया था, हालांकि वह 217 रन के लक्ष्य से 12 रन दूर रह गयी।
काइल मेयर्स (22 गेंद, 53 रन) और निकोलस पूरन (18 गेंद, 32 रन) ने चेन्नई के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन किया था और लखनऊ को इस कैरिबियाई जोड़ी से एक बार फिर ऐसी ही उम्मीद होगी। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का भारत आना लखनऊ के लिये अच्छा संदेश है, हालांकि मेयर्स की खतरनाक फॉर्म के कारण शायद उन्हें कुछ समय टीम से बाहर ही रहना पड़े।
IPL: राहुल के रणबांकुरों के सामने मार्करम की चुनौती
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में एकाना की पिच पर पर्याप्त उछाल देखने को मिला था और टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मार्क वुड एक बार फिर इसका लाभ उठाना चाहेंगे। मध्य ओवरों में युवा लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई रनों के प्रवाह को थामने की कोशिश करेंगे। दूसरी ओर, हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सभी विभागों में मात मिली थी, हालांकि कप्तान मार्करम के टीम में शामिल होने से उन्हें बड़ी मदद मिलनी चाहिये।
हैदराबाद के पास फज़लहक़ फ़ारुक़ी, उमरान मलिक और टी नटराजन जैसे युवाओं से सजा गेंदबाजी आक्रमण भी है जो एकाना स्टेडियम पर मेजबान लखनऊ को परेशान कर सकता है। लखनऊ और हैदराबाद पिछले सीजन में एक बार भिड़े थे, जहां राहुल की टीम 12 रन से विजयी रही थी।