प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की फिल्म ‘इश्क़’ का ट्रेलर रिलीज

9
'Ishq'
'Ishq'

‘Ishq’, मुंबई, 24 मार्च (वार्ता) : प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी स्टारर फिल्म इश्क का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म इश्क का ट्रेलर इंटरटेन रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है। ट्रेलर में प्रदीप पांडे चिंटू और काजल राघवानी की लव केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। लेखक निर्देशक और निर्माता राजकुमार आर पांडे की फिल्म इश्क में विक्रांत सिंह राजपूत और शुभी शर्मा भी अहम किरदार में हैं।

‘Ishq’

फिल्म ‘इश्क’ के लेखक-निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं। इश्क के गीत राजकुमार आर पांडेय और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं। संगीत राजकुमार आर पांडेय का है। डीओपी महेश वेंकट हैं। एक्शन प्रदीप खड़का और कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना और कानू मुखर्जी हैं। फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, विक्रांत सिंह राजपूत, राज प्रेमी और अन्य कलाकार हैं।

यह भी पढ़ें : एक्टिंग को लेकर मुझसे राय नहीं लेते हैं शाहिद : पंकज कपूर