नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को लगायी आग

13
Jagdalpur
Jagdalpur

Jagdalpur, जगदलपुर, 20 मार्च (वार्ता) : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले कांकेर जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि कोयलीबेड़ा थाने के पाकबरस इलाके में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ठेकेदार ने दो दिन पूर्व कार्य शुरू किया था। कल रात सशस्त्र नक्सली निर्माण कार्य स्थल के कैम्प पर पहुंचे। सड़क निर्माण में लगे एक दर्जन वाहन जिसमें टैक्टर, जेसीबी और डम्फर शामिल है में आग लगा दी।

Jagdalpur

सिन्हा ने बताया कि आज सुबह पुलिस दल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है। इधर, नारायणपुर जिले के नारायणपुर-ओरछा मुख्य मार्ग को पेड़ गिराकर बंद कर दिया। मौके पर नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाया। इसके चलते ओरछा जाने वाली यात्री बस वापस लौट गई। इस मार्ग पर आवागमन बंद पड़ा है

यह भी पढ़ें : SC ने केंद्र की लिव-इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन की याचिका खारिज की