अमेठी के जगदीश पुर में मिली लावारिस लाश, पुलिस जांच में जुटी

14
Jagdishpur dead body
Jagdishpur dead body

Jagdishpur dead body: यूपी के अमेठी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को जिंदा जला दिया गया जिसकी लाश झाड़ियों में पड़ी मिली। फिलहाल लाश की शिनाख्त अब तक नही हो पाई है। अज्ञात लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर जांच में जुट गई है।

दरअसल, पूरा मामला जगदीश पुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव रेलवे क्रासिंग मिश्रौली के पास हाईवे का है। जहां पर अज्ञात 23 वर्षीय युवक का अधजला शव पड़ा हुआ था तभी ग्रामीणों ने शव को देखकर ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान को जैसे ही सूचना मिली ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुँच कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक समेत जगदीश पुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जाँच में जुट गई।

ग्राम प्रधान सियाराम का बयान – Jagdishpur dead body

ग्राम प्रधान सियाराम ने बताया कि वहां एक लावारिस लाश पड़ी है। लाश की पहचान नहीं हो पाई क्योंकि बॉडी पूरी तरह झुलसी हुई थी। लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी हम लोग अभी कुछ इस पर बता नहीं सकते पुलिस जांच कर रही हैं जो भी घटना होगी पुलिस खुलासा करेंगी

स्थानीय ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया हम जब सुबह दुकान खोलने आए तो हमें पता चला यहां पर जला हुआ शव पड़ा है। हम लोग मौके पर आए लेकिन शव यहां का प्रतीत नहीं हो रहा। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई। हम लोग जब पहुंचे तब पुलिस यहां पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी थी।

वही पूरी घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेंद्र कुमार ने बताया बड़ागांव रेलवे क्रॉसिंग मिश्रौली के पास 23, 24 वर्षीय युवक का जला हुआ शव मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी

ये भी पढ़ें: Joshimath Crisis: होटल मालिकों ने आपदा प्रभावित लोगों से 31 मार्च तक कमरे खाली करने को कहा | जानिए वजह