जयपुर में पांच मार्च होगा जाट महाकुंभ का आयोजन

13
जयपुर
जयपुर

जयपुर 01 मार्च (वार्ता): राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी पांच मार्च आयोजित होने वाले जाट महाकुंभ में समाज का विकास, किसानों के खेती का मुद्दा सहित अन्य मुद्दे शामिल होंगे।

राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील, प्रदेश महासचिव मदन चौधरी और आईजी महेंद्र चौधरी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि विद्याधर नगर स्टेडिया में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ में जाट समाज को सशक्त बनाने जाटों में सामाजिक एकजुटता कायम करने एवं समरसता लाने के लिए काम करना, जातिगत जनगणना का संकल्प पारित करना, सरकार से वीर तेजाजी बोर्ड का गठन करवाना, समाज के समस्त विधि सम्मत संगठनों के सक्रिय पदाधिकारियों को शामिल करना मुख्य एजेंडा रहेगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा महाकुंभ में एक राज्य राष्ट्रीय स्तरीय गर्वनिंग कौसिल का गठन करना, सामाजिक कुरीतियों जैसे मृत्यु भोज बाल विवाह दहेज प्रथा समाप्त करने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना, छात्र-छात्राओं के शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए मंथन करना, रोजगार प्राप्त करने में मदद हेतु समाज के शिक्षाविदों विचार को बुद्धिजीवी विद्वान व्यक्तियों को शामिल कर एक थिंक टैंक तैयार करना शामिल है।

इस अवसर पर जाट महाकुंभ का पोस्टर का भी विमोचन किया गया।