जौनपुर में वज्रपात से एक मरा, दूसरा झुलसा

13
Jaunpur
Jaunpur

Jaunpur, जौनपुर, 20 मार्च (वार्ता) :  उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो बालक झुलस गये जिससे एक की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गणेशपुर गांव के नकछेद पुरवा निवासी भोला यादव का पुत्र साजन(13) एवं राकेश का पुत्र राज(12) रविवार शाम खेल रहे थे। अचानक आंधी-पानी आने से दोनों बचने के लिए एक मंडहे में बैठ गए।

Jaunpur

इस दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आकर गम्भीर रुप से झुलस गये। परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने साजन को मृत घोषित कर दिया। राज का उपचार किया जा रहा है

यह भी पढ़ें : Umesh Pal murder case: प्रयागराज में शूटर गुलाम का घर बुलडोजर से गिराया गया