सीआईडी ने झालावाड़ में 40 लाख कीमत का 200 किलो गांजा बरामद

13
Jhalawar CID
Jhalawar CID

Jhalawar CID, जयपुर 28 मार्च (वार्ता) : राजस्थान में सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने झालावाड़ जिले की मण्डावर थाना पुलिस के सहयोग से 40 लाख रुपए कीमत का 200 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन ने बताया कि उड़ीसा से गांजा तस्करी कर राजस्थान लाए जाने के बारे में सीआईडी स्पेशल टीम के हैड कॉन्स्टेबल मदन लाल शर्मा को मिली सूचना के बाद गठित टीम को रविवार को झालावाड़ भेजा गया।

Jhalawar CID

टीम ने सोमवार को दिनभर आसूचना संकलित की। रात को संदिग्ध ट्रक के राजस्थान सीमा में प्रवेश करने पर थानाधिकारी मण्डावर शरीफ अहमद को सूचना देकर उनके सहयोग से कालीसिंध नदी की पुलिया तीन धार के पास नाकाबंदी कर वाहनों को चैक किया जा रहा था। इस दौरान अकलेरा की तरफ से आ रहा ट्रक नाकाबंदी स्थल से कुछ पहले रुक गया, उसमें से चालक-खलासी उतर कर भागने लगे जिन्हें पकड़ लिया गया।
उपमहानिरीक्षक पुलिस क्राइम डॉ राहुल प्रकाश ने बताया कि पूछताछ में चालक ने अपना नाम आरिफ रहमान (45) और खलासी ने अपना नाम वाजिद अली उर्फ टिंकू (35) निवासी इमामबाड़ा थाना कोतवाली जिला झालावाड़ बता ट्रक में तरबूज उड़ीसा से लाकर चित्तौड़गढ़ ले जाना बताया।
दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा थाना मण्डावर में दर्ज किया गया है। अग्रिम अनुसंधान के लिए एसएचओ खानपुर को मामला सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें : मूंदडा ने मनरेगा में उच्च स्तरीय जांच की मांग की