पीलीभीत डीएम की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक का किया गया आयोजन

21

AHN News Pilibhit रिपोर्ट शिशुपाल

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति व जिला स्तरीय पुनर्रीक्षा समिति की बैठक का किया गया आयोजन। पीलीभीत 11 सितम्बर 2023/जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जिला समन्वय समिति व जिला स्तरीय पुनर्रीक्षा समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा जिला समन्वय समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए ऋण जमा अनुपात में जिन बैंकों का ऋण जमानुपात भारतीय रिजर्व बैंक के मानक के अनुरूप नहीं था, उनको ऋण जमानुपात में अपेक्षित सुधार किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत जनपद को प्राप्त लक्ष्यों को पूर्ण किये जाने पर सभी बैंकर्स को बधाई दी। साथ ही पीएमईजीपी एवं एमवाईएसवाई में लक्ष्यों के सापेक्ष पत्रावलियों के वितरण को 15 दिन के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एनआरएलएम योजना के तहत लंबित समस्त आवेदनों को आगामी 15 दिवस के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी-कोर्ट में लंबित सरफेसी Case में बैंकों द्वारा नामित वकील, दी हुई तारीख पर उपस्थित न होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई और साथ ही यह निर्देश दिया गया कि आगे से इस तरह की पुर्नावृति ना हो। जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंक अधिकारियों को जनसुनवाई का निस्तारण समय पर करने क लिए निर्देशित किया।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि लोगों को रोजगार हेतु ऋण देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
बैठक में एलडीएम राज कुमार सेठ सहित मुख्य विकास अधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए), डीडीएम नाबार्ड, जिला कृषि अधिकारी, सभी बैंकों के जिला समन्वयक, उपायुक्त उद्योग, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।