लायंस पब्लिक स्कूल खटीमा में आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शिविर में बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी देकर किया गया जागरुक

28

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

खटीमा लायंस पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के निर्देश के क्रम में बुधवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव महादेव की अध्यक्षता में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन पीएलवी विमल कुमार ने किया। शिविर में विमल कुमार द्वारा टोल फ्री नंबर 15100 तथा व्हीकल एक्ट के बारे में, पैनल अधिवक्ता कुमारी चंचल द्वारा जूवेनाइल कोर्ट, बाल अपराध, अधिकार एवं कर्तव्य, व्हीकल का उपयोग कब और कैसे करना चाहिए, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया गया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष श्रीवास्तव ने बच्चों को अपराध से बचने के लिए, स्कूल के प्रति क्या कर्तव्य हैं तथा अनुशासन आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक और सचेत किया। इस अवसर पर पीएलवी, मीरा देवी, गीता शर्मा, लाल सिंह एवं स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।