हिन्दू महासभा ने केंद्रीय राज्य मंत्री पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद से मुलाकात कर नीम करौली बाबा की तस्वीर की भेंट*

146

*हिन्दू महासभा ने केंद्रीय राज्य मंत्री पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद से मुलाकात कर नीम करौली बाबा की तस्वीर की भेंट*

पीलीभीत। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद शनिवार को जनपद में आए और कई जगह आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव में भारी मतों से दिलाई गई जीत पर आभार जताया और क्षेत्र का विकास की बात कही। इस दौरान हिन्दू महासभा की टीम ने उनसे मिलकर उन्हें नीम करौरी बाबा की तस्वीर भेंट की।
केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के आगमन पर ऑकेजन बैंक्वेट हॉल में एक कार्यक्रम रखा गया था। वहां पहुंच कर हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया एवं नीम करौरी बाबा की तस्वीर भेंट की। इससे पूर्व चुनाव के दौरान भी हिन्दू महासभा की टीम ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर उन्हें समर्थन दिया था एवं उनके चुनाव प्रचार के दौरान खूब मेहनत भी करी थी। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने इतने कम समय में मतदान के दिन बूथ संभाले, चुनाव में मेहनत की ऐसे लोगों को वह कभी भूल नहीं पाएंगे। वह सदैव आदर के पात्र रहेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से दिल की गहराइयों का संबंध बताया। कहा कि जनता ने अपना विशाल हृदय मेरे लिए खोला इसी का यह परिणाम है कि मैं इस जगह पहुंचा हूं। आपकी मेहनत मेरे जीवन का अध्याय बन गई है। चुनाव में आपने जिम्मेदारी निभाई। आपने सांसद चुना और मोदी जी ने मंत्री बनाकर आपकी सेवा के लिए भेज दिया है। अब क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता पर लेते हुए काम कराया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव मिश्रा, प्रेम सागर शर्मा, विपुल पांडेय, गौरव शर्मा, आयुष सक्सेना, सुनील कश्यप, प्रमोद कश्यप, पवन तिवारी, कृष्णा साहनी, चेतन श्रीवास्तव, अमित राठौर, प्रदीप शर्मा, भगवानदास वर्मा, सनी कश्यप, लवी सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।