जोधपुर–बेंगलूरु एक्सप्रेस, अजमेर–मैसूरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

12
Jodhpur-Bengaluru Express
Jodhpur-Bengaluru Express

Jodhpur-Bengaluru Express, अहमदाबाद, 01 मार्च (वार्ता) : जोधपुर–बेंगलूरु एक्सप्रेस एवं अजमेर–मैसूरु एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
अहमदाबाद मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली मण्डल में चिक्कजाजुर-हुबली रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण जोधपुर–बेंगलूरु एक्सप्रेस एवं अजमेर – मैसूरू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जो इस प्रकार है।
दो मार्च को जोधपुर से चलने वाली गाडी संख्या 16507, जोधपुर – बेंगलुरु एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग हावेर- राणिबेन्नुर – हरिहरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हुबली- होसपेटे बाई पास-कोलूरु- अमरावती कॉलोनी – दावणगेरे संचालित होगी।

Jodhpur-Bengaluru Express

इसी तरह दिनांक तीन मार्च को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 16209, अजमेर-मैसूरु एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग हावेरि-राणिबेन्नुर-हरिहरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-गडग- होसपेटे बाई पास-कोलूरू-अमरावती कॉलोनी – दावणगेरे संचालित होगी।
उन्होंने यात्रियों से निवेदन किया है की इस बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइटडब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इएनक्यूयूआईआरवाय.आईएनडीआईएएनआरएआईएल.जीओवी.आईएन पर अवलोकन करें।

यह भी पढ़ें : भरूच में परम पूज्य सिद्ध ध्यानयोगी नारायण स्वामी के शिविर का हुआ आयोजन