JUDGES: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नव नियुक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ

11
JUDGES
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नव नियुक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ

JUDGES, 28 अप्रैल (वार्ता)- उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नव नियुक्त न्यायाधीशों ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी की ओर से तीनों न्यायाधीशों को शपथ दिलायी गयी। मुख्य न्यायाधीश की अदालत में आयोजित सादे समारोह में नव नियुक्त न्यायाधीश राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित एवं विवेक भारती शर्मा को शपथ दिलायी गयी। नव नियुक्त न्यायाधीश पंकज पुरोहित ने हिन्दी में शपथ ली। रजिस्ट्रार जनरल की ओर पहले राष्ट्रपति की ओर से जारी अधिसूचना को पढ़ गया और इसके बाद मुख्य न्यायाधीश की ओर से तीनों को शपथ दिलायी गयी। इस प्रकार उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर अब आठ हो गयी है।

JUDGES: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नव नियुक्त न्यायाधीशों ने ली शपथ

वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायाधीश रवीन्द्र मैठाणी और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की मौजूदगी में तीनों को शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता एसके पोस्ती, बीपी नौटियाल, डीके शर्मा, हाईकोर्ट बार एसो. के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, महासचिव विकास बहुगुणा, अधिवक्ता वीरेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट के अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- RAJNATH: आतंकवाद के सफाये और इसे शह देने वालों की जवाबदेही तय करने की जरूरत