JYOTIBA PHULE: मंत्रिपरिषद् ने किया ज्योतिबा फुले को नमन

9
JYOTIBA PHULE
मंत्रिपरिषद् ने किया ज्योतिबा फुले को नमन

JYOTIBA PHULE, 11 अप्रैल (वार्ता)- मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद् की बैठक में आज महात्मा ज्योतिबा फुले को नमन किया गया। बैठक के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की आज जयंती है। स्त्री शिक्षा, दलित उत्थान तथा समाज सुधार की दिशा में महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा किए गए अभिनंदनीय प्रयासों के लिए मंत्री परिषद, महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धा सहित नमन करती है।

JYOTIBA PHULE: मंत्रिपरिषद् ने किया ज्योतिबा फुले को नमन

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने निवास कार्यालय में समाज सुधारक, विचारक, लेखक और दार्शनिक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने अपने सन्देश में कहा कि ज्योतिबा फुले जी ने महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए कई कार्य किए। दलितों के प्रति भेद-भाव समाप्त कर उन्हें समाज में स्थान दिलाने के लिए महात्मा फुले ने सत्यशोधक समाज की स्थापना की। उन्होंने न सिर्फ महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया, बल्कि अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्रीबाई फुले को भी शिक्षा दिलाई जिससे वे भारत की पहली अध्यापिका बनीं।

यह भी पढ़ें- नयी दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

यह भी पढ़ें- साबरमती जेल से बाहर आते ही अतीक अहमद बोला ‘ये मुझे मारना चाहते हैं’