78 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम गांधी प्रेक्षागृह में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन के प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को राज्य मंत्री ने चेक देकर किया पुरस्कृत

30

78 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम गांधी प्रेक्षागृह में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
काकोरी ट्रेन एक्शन के प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को राज्य मंत्री ने चेक देकर किया पुरस्कृत

पीलीभीत 15 अगस्त 2024/आज दिनांक 15.08.024 को गांधी प्रेक्षागृह में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संजय सिंह गंगवार ने 9 बजे ध्वजारोहण करने के उपरांत छात्राओं ने राष्टगान गया इसके बाद गांधी स्टेडियम परिसर में संजय सिंह गंगवार ने पौधारोपण कर प्रेक्षागृह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर डांस कर सभी का मनमोह लिया इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को चेक के द्वारा सम्मानित किया गया इन प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार दस हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार, साढ़े सात हजार, तृतीय पुरस्कार पांच हजार रुपए, सात सांत्वना पुरस्कार जिसमें प्रत्येक को एक एक हजार रुपए से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अन्य प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया, मुख्य अतिथि संजय सिंह गंगवार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छटा बिखेरने वाले छात्र छात्राओं की सराहना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अभिषेक पाण्डेय, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, सीडीओ के के सिंह, एडीएम ऋतु पूनिया, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ विजय वर्धन तोमर, एसडीएम सदर देवेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अचल कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मंसूर अहमद शमशी ने किया।
क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 200 छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
कार्यक्रम के उपरांत जनपदीय नोडल अधिकारी इन्तजार खान के द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं की अधिक संख्या होने पर क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें शिक्षक इंतजार खान ने छात्र छात्राओं से 1857 से 1947 तक राष्ट्रीय आंदोलनों पर आधारित प्रश्नोत्तर पूंछे छात्र छात्राओं के द्वारा सही उत्तर देने पर मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं से लगभग 50 प्रश्न किए जिसमें सही उत्तर देने वाले को मेडल से सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।