डिंडोरी मामले को लेकर कमलनाथ का महिला आयोग को पत्र

12

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत किए गए विवाहों के दौरान कथित तौर पर युवतियों के प्रेगनेंसी टेस्ट के मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा वर्मा को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है।
श्री कमलनाथ ने अपने पत्र में कहा है कि डिंडोरी जिले में 22 अप्रैल को हुए विवाह आयोजन के दौरान मेडिकल टेस्ट के नाम पर युवतियों के प्रेगनेंसी टेस्ट कराए गए। ये महिलाओं की निजता और उनके मौलिक अधिकारों का हनन है।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि इस प्रकार महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया गया है।

उन्होंने आयोग की अध्यक्ष रेखा वर्मा से अनुरोध किया कि आयोग इस मामले में जांच करा कर दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करे।