कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन पर लोगों के प्रति आभार जताया

9
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut, मुंबई, 23 मार्च (वार्ता) : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है, जो उनसे प्यार करते हैं। कंगना रनौत का आज 36वां जन्मदिन है। इस खास मौके उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। कंगना इस वीडियो में ट्रेडिशनल लुक में नजर आयी। वीडियो में कंगना ने कहा, “आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता, अपने कुल देवी मां अंबिका जी और मेरे सारे गुरु, मेरे सारे प्रशंसक, शुभचिंतक, मेरा परिवार, दोस्त फैन्स सबके लिए आभार व्यक्त करती हूं’।

Kangana Ranaut

” कंगना ने कहा, मेरे शत्रुओं का भी आभार व्यक्ति करती हूं, जिन्होंने आज तक कभी मुझे आराम नहीं करने दिया। चाहे कितनी भी सफलता मिली, पर फिर भी मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा, मुझे लड़ना-संघर्ष करना सिखाया…उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी। ‘दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है, मेरा आचरण और सोच भी बहुत सरल है और मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूं। इसके चलते यदि मैंने कभी किसी के लिए कुछ देशहित में या लार्जर पिक्चर के लिए मैंने किसी के लिए कुछ कहा हो और उनको उसका दुख हुआ हो ठेस लगी हो मैं उसके लिए भी क्षमा चाहती हूं। मेरे दिल में सभी के लिए केवल प्यार है। श्री कृष्ण के सौभाग्य से मुझे बहुत कुछ मिला है। मेरे मन में किसी के लिए दुर्भावना नहीं है

यह भी पढ़ें : राकेश मिश्रा का गाना ‘महबूबा’ रिलीज