कारम बांध के रिसाव का कारण बना था अपर्याप्त वॉटरिंग

10
Karam dam
Karam dam

Karam dam, भोपाल, 02 मार्च (वार्ता) : मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने आज विधानसभा में बताया कि कारम बाँध निर्माण में रिसाव का कारण अन्‍य कारणों के साथ ही प्रथम दृष्‍टया अपर्याप्‍त वॉटरिंग एवं कंपेक्‍शन होना भी रहा है।  सिलावट ने कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के एक सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने बतया कि बाँध निर्माण में रिसाव का कारण अन्‍य कारणों के साथ ही प्रथम दृष्‍टया अपर्याप्‍त वॉटरिंग एवं कंपेक्‍शन होना भी रहा है। बाईपास चैनल बनाकर बांध में जल निकासी की गयी है।

Karam dam

उन्होंने बताया कि मुख्‍य अभियंता, नर्मदा ताप्‍ती कछार, इंदौर के आदेश द्वारा मूल निर्माण एजेंसी मेसर्स ए.एन.एस. कन्‍स्‍ट्रक्‍शन प्रा.लि. नई दिल्‍ली एवं सबलेटर कंपनी मेसर्स सारथी कन्‍स्‍ट्रक्‍शन, ग्‍वालियर का पंजीयन निलंबित करते हुए ठेकेदारों को काली सूची में सूचीबद्ध किया गया। निर्माण कार्य से संबंधित मुख्‍य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, अनुविभागीय अधिकारी एवं उपयंत्रियों को निलंबित किया गया एवं आरोपपत्र जारी किये गये हैं। मंत्री ने बताया कि अनुबंध में निहित शर्तों के अनुसार बांध में क्षतिग्रस्त भाग का पुनर्निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जाना है, किन्‍तु कार्य अभी प्रारंभ नहीं है। वर्तमान में बांध का पुनर्निर्माण केन्‍द्रीय जल आयोग की पर्यवेक्षण में कराया जाना प्रस्‍तावित किया गया है, जिसके लिए जल संसाधन विभाग एवं केन्‍द्रीय जल आयोग के मध्‍य अनुबंध किये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

यह भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के बयान पर प्रदेश भर में किया विरोध